• Your Search Will end Here!

Top coaching institute in Sikar for NEET

Prince Olympiad Award Ceremony @ Kaithal (Haryana)
PCP, Prince honored 750 talents of Hisar, Jind and Kaithal...

Sikar-based IIT JEE and NEET coaching institute PCP and Prince Eduhub honored 750 talents from Hisar, Jind and Kaithal districts of Haryana state in a felicitation ceremony organized in Hisar city.

Cardiologist Dr. Manoj Dhaka participated in the program as a guest. The talents from class 5th to 12th who achieved excellent rank in Prince Olympiad-2023 were honored by giving them wall clock, umbrella, calendar and pen in the form of award kit. Top 10 students of each class will be given Rs 21000, 11000, 5100, 3100, 2100, 1100 and Rs 500 as per class and rank. Was honored with a cash prize of Rs. On this occasion, Prince Eduhub Chairman Dr. Piyush Sunda said that along with the quality of education, safety of students and mobile free zone is a great need of today's time. For this reason, the talents of Haryana state are ncreasingly moving towards Sikar and Prince Eduhub. In the program, PCP Managing Director Omkar Mund and Academic Head of Prince Defense Academy Raghavendra Singh Rajawat inspired the students.

Dr. Piyush Sunda
(Chairman)

पीसीपी, प्रिंस ने हिसार, जींद एवं कैथल की 750 प्रतिभाओं को किया सम्मानित...

सीकर स्थित आईआईटी जेईई एवं नीट कोचिंग संस्थान पीसीपी एवं प्रिंस एजुहब द्वारा हरियाणा राज्य के हिसार, जींद एवं कैथल जिलों की 750 प्रतिभाओं को हिसार शहर में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कार्डियोलॉजिस्ट डा. मनोज ढ़ाका बतौर अतिथि शरीक हुए। प्रिंस ओलम्पियाड-202३ में उत्कृष्ट रैंक हासिल करने वाली कक्षा 5वीं से 12वीं तक की प्रतिभाओं को अवार्ड किट के रूप में दीवार घड़ी, अम्ब्रेला, कैलेण्डर एवं पेन देकर सम्मानित किया गया। प्रत्येक कक्षा के टॉप-10 विद्यार्थियों को कक्षा एवं रैंक अनुसार 21000, 11000, 5100, 3100, 2100, 1100 एवं 500 रू. के नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रिंस एजुहब चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता के साथ विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं मोबाइल रहित जोन आज के समय की महती आवश्यकता है। इसी कारण हरियाणा राज्य की प्रतिभाओं का रुख सीकर एवं प्रिंस एजुहब की तरफ बढ़ता जा रहा है। कार्यक्रम में पीसीपी प्रबंध निदेशक ओंकार मूंड एवं प्रिंस डिफेंस एकेडमी के एकेडमिक हेड राघवेन्द्र सिंह राजावत ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

डा. पीयूष सुण्डा
(चेयरमैन)