• Your Search Will end Here!

Top coaching institute in Sikar for NEET

Annual Function Prince Mahotsav.
430 talents of Prince Academy honored in Prince Mahotsav...

430 talents along with their parents were honored in the annual award ceremony Prince Mahotsav of Sikar-based CBSE English Medium School Prince Academy. The chief guest of the program was Major General Sudhakarji while the special guest was Dr. Avinash Panwar, former director of the Center for Electronic Governance.

In the programme, Vartin Jain, who secured All India 5th rank by securing 99.20 percent marks in CBSE Result 2023 and first rank at State level in STSE, will be given Rs 2 lakh. Cash prize of Rs. 51,000 to Vijaypal Bagadiya, who secured second rank at state level in class 10th in STSE, Nandini Jadaun and Gautam Fagedia, who secured second rank at state level in class 12th, Manish, who secured third rank at 12th state level, in STSE. And Deepesh Dhakad got Rs 31 thousand. Was awarded a cash prize of Rs. Similarly, Alok Kumar, who got excellent rank in CLAT and IELTS, got Rs 21 thousand. And Rs 11 thousand to Nitesh Chaudhary, Rs 11 thousand to Vasu Gupta, Suhani Charan, Aanchal, Ankita, Sophia, Vandana and Sahil, who achieved All India Rank in CBSE class 10th and 12th. Was awarded a cash prize of Rs. Besides, many students who performed excellently were given Rs 5100. Was awarded with cash prize, wall clock, diary, umbrella, laptop bag etc.

The chief guest of the program, Major General Sudhakarji, reminded the contribution of the Indian Army and freedom fighters in the security of the country and inspired the students to keep the sovereignty and integrity of the country intact. He described positive attitude, confidence, patience and humility as the basic mantra of success. Also said that success cannot be taught through lessons but can be achieved by realizing and trying on one's own.

Special guest Dr. Avinash Panwar inspired the students with various motivational stories not to give up and to remain fighting even in adverse circumstances. In the programme, more than 500 students enthralled the audience through 27 presentations based on the cultures of different states. Ganesh Vandana, Shoorveer Act, Gidda, Vaishno Devi, Radha Krishna Act, Raghupati Raghav Act, Haryanvi Dance, Chandrayaan-3, Punjabi Dance, Rajasthani Dance, Tollywood Dance, Thumak Thumak Pahari Dance, Jethalal Comedy Act, Ghoomar, Patriotic Dance, Pyramid Many presentations like dance etc. were given through the stage.

Institutional Director Jogendra Sunda, Chairman Dr. Piyush Sunda, Chief Managing Director Rajesh Dhillon, Managing Director Brigadier BB Janu, Brigadier Jai Singh, Ramakant Swami, Academic Head Pankaj Chaudhary etc. welcomed the guests in the program. Omkar Mund and Raghavendra Singh Rajawat inspired the students in the program.

Dr. Piyush Sunda
(Chairman)

प्रिंस महोत्सव में प्रिंस एकेडमी की 430 प्रतिभाएं सम्मानित...

सीकर स्थित सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी के एनुअल अवार्ड सेरेमनी प्रिंस महोत्सव में 430 प्रतिभाओं को अभिभावकों सहित सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर जनरल सुधाकरजी रहे जबकि विशिष्ट अतिथि सेंटर फाॅर इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेंस के पूर्व निदेशक डा. अविनाश पंवार रहे।

कार्यक्रम में सीबीएसई रिजल्ट 2023 में 99.20 प्रतिशत अंक हासिल कर ऑल इंडिया 5वीं रैंक एवं एसटीएसई में स्टेट लेवल पर प्रथम रैंक हासिल करने वाले वर्तिन जैन को 2 लाख रू. का नकद पुरस्कार, एसटीएसई में कक्षा 10वीं में स्टेट लेवल पर द्वितीय रैंक हासिल करने वाले विजयपाल बगड़िया एवं कक्षा 12वीं में स्टेट लेवल पर द्वितीय रैंक प्राप्त नंदिनी जादौन एवं गौतम फगेड़िया को 51 हजार रू., 12वीं स्टेट लेवल पर तृतीय रैंक हासिल करने वाले मनीष एवं दीपेश धाकड़ को 31 हजार रू. का नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार क्लैट एवं आइलेट में उत्कृष्ट रैंक प्राप्त आलोक कुमार को 21 हजार रू. एवं नितेश चैधरी को 11 हजार रु., सीबीएसई कक्षा 10वीं एवं 12वीं में ऑल इंडिया रैंक हासिल करने वाले वासु गुप्ता, सुहानी चारण, आंचल, अंकिता, सोफिया, वंदना एवं साहिल को 11 हजार रू. के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अनेक विद्यार्थियों को 5100 रू. का नकद पुरस्कार, दीवार घड़ी, डायरी, अम्ब्रेला, लैपटाॅप बैग आदि देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर जनरल सुधाकरजी ने देश की सुरक्षा में भारतीय सेना एवं स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद दिलाते हुए विद्यार्थियों को देश की देश की सम्प्रभुता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सकारात्मक दृष्टिकोण, आत्मविश्वास, धैर्य एवं विनम्रता को सक्सेस का मूल मंत्र बताया। साथ ही कहा कि सफलता को पाठ के माध्यम से पढ़ाया नहीं जा सकता बल्कि इसे स्वयं द्वारा महसूस करके एवं प्रयास करके हासिल किया जा सकता है।

विशिष्ट अतिथि डा. अविनाश पंवार ने विभिन्न प्रेरक प्रसंगों के साथ विद्यार्थियों को हार नहीं मानने एवं विषम परिस्थितियों में भी संघर्षशील रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों की संस्कृतियों पर आधारित 27 प्रस्तुतियों के माध्यम से 500 से अधिक विद्यार्थियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गणेश वंदना, शूरवीर एक्ट, गिद्दा, वैष्णो देवी, राधा कृष्ण एक्ट, रघुपति राघव एक्ट, हरियाणवी डांस, चन्द्रयान-3, पंजाबी डांस, राजस्थानी डांस, टाॅलीवुड डांस, ठुमक ठुमक पहाड़ी डांस, जेठालाल काॅमेडी एक्ट, घूमर, पैट्रियोटिक डांस, पिरामिड डांस आदि अनेक प्रस्तुतियां मंच के माध्यम से दी गई।

कार्यक्रम में संस्था निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर बीबी जानू, ब्रिगेडियर जय सिंह, रमाकांत स्वामी, एकेडमिक हेड पंकज चौधरी आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में ओंकार मूण्ड एवं राघवेंद्र सिंह राजावत ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

डा. पीयूष सुण्डा
(चेयरमैन)