NEET Result-2024 (All India First Rank)
Devesh Joshi of PCP, Prince Sikar got All India First Rank with 720/720 marks in NEET-2024
Cash prize of Rs 21 lakh and helicopter tour
In the NEET 2024 result declared by the National Testing Agency, Devesh Joshi of PCP, Prince, a NEET and IIT-JEE coaching for the first time from Shiksha Nagri, Sikar, has made Sikar proud on the national stage by securing 720 out of 720 marks and securing the first rank in All India. Devesh, a resident of Jaipur city, studied while staying in the hostel of PCP. On the All India First Rank, Devesh will be given a cash prize of Rs 21 lakh by PCP and a helicopter tour. Similarly, Sajid Khan of PCP has scored 715 out of 720 marks. Sajid's father Rajesh Khan is a school principal. Rohan Sharma of PCP has also scored 715 out of 720 marks in NEET-2024. Rohan's father Rakesh Sharma is a school operator. A large number of students from PCP have achieved great success in NEET by scoring more than 700 marks.
There was a festive atmosphere in PCP, Prince on this historic result. Spectacular fireworks were done. Students danced to the tune of DJ till late night. Prince Eduhub Director Jogendra Sunda, Chairman Dr. Piyush Sunda, Chief Managing Director Rajesh Dhillon, Academic Head Dr. Rakesh Ruhela, D.R. Saran, Puneet Sharma, Neeraj Agarwal, Omkar Mund etc. congratulated all the selected students and parents.
Dr. Piyush Sunda
(Chairman)
नीट-2024 में पीसीपी, प्रिंस सीकर के देवेश जोशी की 720/720 अंक के साथ ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक
21 लाख रूपये का नकद पुरस्कार एवं हेलीकॉप्टर से भ्रमण
नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी द्वारा घोषित नीट 2024 रिजल्ट में शिक्षा नगरी, सीकर से पहली बार नीट एवं आईआईटी-जेईई कोचिंग पीसीपी, प्रिंस के देवेश जोशी ने 720 में से 720 अंक हासिल कर ऑल इंडिया में फर्स्ट रैंक हासिल कर सीकर को राष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित किया है। जयपुर शहर निवासी देवेश ने पीसीपी के छात्रावास में रहकर अध्ययन किया। ऑल इण्डिया फर्स्ट रैंक पर देवेश को पीसीपी द्वारा 21 लाख रूपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा एवं हेलीकॉप्टर में भ्रमण करवाया जायेगा। इसी प्रकार पीसीपी के साजिद खान ने 720 में से 715 अंक का स्कोर हासिल किया है। साजिद के पिता राजेश खान स्कूल प्रिंसिपल हैं। पीसीपी के रोहन शर्मा ने भी नीट-2024 में 720 में से 715 अंक का स्कोर हासिल किया है। रोहन के पिता राकेश शर्मा स्कूल संचालक हैं। पीसीपी से बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने 700 से अधिक अंक का स्कोर बना कर नीट में शानदार सफलता हासिल की हैं।
ऐतिहासिक रिजल्ट पर पीसीपी, प्रिंस में जश्न का माहौल रहा। शानदार आतिशबाजी की गयी। विद्यार्थियों ने डीजे की धुन पर देर रात तक जमकर डांस किया। प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डॉ. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, एकेडमिक हैड डॉ. राकेश रूहेला, डी.आर. सारण, पुनीत शर्मा, नीरज अग्रवाल, ओंकार मूंड आदि ने सभी चयनित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाईयाँ दी।
डा. पीयूष सुण्डा
(चेयरमैन)