• Your Search Will end Here!

Top coaching institute in Sikar for NEET

NEET-2024 Revised result declared by NTA
Devesh Joshi of PCP, Prince got All India First Rank in NTA Revised NEET-2024 Result.

Scored 720 out of 720 marks.

Cash prize of Rs 21 lakh and helicopter tour...

In the revised NEET-2024 result declared by the National Testing Agency, for the first time from Shiksha Nagari, Sikar, Devesh Joshi of NEET and IIT-JEE coaching institute PCP, Prince has made Sikar proud on the national stage by securing All India First Rank with 720 out of 720 marks.

Devesh is originally from Todabhim, Karauli and has been living in Jaipur city with his family for the last several years. Devesh's father Lokesh Joshi is an employee in the Electricity Department in Jaipur city. While mother Manju Sharma is a housewife. Devesh has attributed his success to his parents, grandfather Keshav Prasad Joshi and the faculty team of PCP Prince. For this success, Devesh studied while staying in the hostel of PCP, Prince Sikar. Devesh says that consistency is necessary for great success. Devesh studied for 6 to 8 hours every day. During the entire preparation, Devesh stayed in the hostel of PCP and kept complete distance from mobile and social media.

For securing All India First Rank, Devesh will be given a cash prize of Rs. 21 lakh by PCP, Prince and will be taken on a helicopter tour during the felicitation ceremony.

About 800 students of PCP are likely to get Government MBBS. It is worth noting that in the city wise result data released by NTA, Sikar's result has been first in the country.

There was a festive atmosphere in PCP, Prince on the historic result. Prince Eduhub Director Jogendra Sunda, Chairman Dr. Piyush Sunda, Chief Managing Director Rajesh Dhillon, Academic Head Dr. Rakesh Ruhela, D.R. Saran, Puneet Sharma, Neeraj Agarwal, Omkar Mund etc. congratulated all the selected students and parents.

Dr. Piyush Sunda
(Chairman)

एनटीए रिवाइज्ड नीट-2024 रिजल्ट में पीसीपी, प्रिंस के देवेश जोशी की ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक।

720 में से 720 अंक हासिल किये।

21 लाख रुपये का नकद पुरस्कार एवं हेलीकॉप्टर से भ्रमण...

नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी द्वारा घोषित रिवाइज्ड नीट-2024 रिजल्ट में शिक्षा नगरी, सीकर से पहली बार नीट एवं आईआईटी-जेईई कोचिंग संस्था पीसीपी, प्रिंस के देवेश जोशी ने 720 में से 720 अंक के साथ ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल कर सीकर को राष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित किया है।

देवेश मूलतः टोडाभीम, करौली का रहने वाला है एवं विगत कई वर्षों से परिवार सहित जयपुर शहर में रह रहा है। देवेश के पिता लोकेश जोशी जयपुर शहर में विद्युत विभाग में कर्मचारी है। जबकि माता मंजू शर्मा गृहिणी है। देवेश ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, दादा जी केशव प्रसाद जोशी एवं पीसीपी प्रिंस की फैकल्टी टीम को दिया है। इस सफलता के लिए देवेश ने पीसीपी, प्रिंस सीकर के छात्रावास में रहकर पढ़ाई की। देवेश का कहना है कि बड़ी सफलता के लिए कंसिस्टेंसी आवश्यक है। देवेश ने नित्यप्रति 6 से 8 घण्टे स्टडी की। पूरी तैयारी के दौरान देवेश ने पीसीपी के छात्रावास में रहकर मोबाइल एवं सोशल मीडिया से पूर्णतया दूरी बनाए रखी।

ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक पर देवेश को पीसीपी, प्रिंस द्वारा 21 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा एवं सम्मान समारोह में हेलीकॉप्टर से भ्रमण करवाया जायेगा।

पीसीपी के लगभग 800 विद्यार्थियों को गवर्नमेंट एमबीबीएस मिलना संभावित है। गौरतलब है कि एनटीए द्वारा जारी सिटी वाइज रिजल्ट डाटा में सीकर का रिजल्ट देशभर में प्रथम रहा है। ऐतिहासिक रिजल्ट पर पीसीपी, प्रिंस में उत्सव का माहौल रहा। प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, एकेडमिक हेड डा. राकेश रूहेला, डी.आर. सारण, पुनीत शर्मा, नीरज अग्रवाल, ओंकार मूंड आदि ने सभी चयनित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाइयाँ दी।

डा. पीयूष सुण्डा
(चेयरमैन)