Prince Olympiad-2024 Exam. & Award Ceremony | Day-02
950 talents were honored in Prince Olympiad-2024.
Students from many states including Rajasthan, Haryana, Delhi, UP participated...
Thousands of students and parents from various states including Rajasthan, Haryana, Delhi, Madhya Pradesh participated in the Award Ceremony Day-2 of Phase-2 of Pratibha Protsahan Exam Prince Olympiad-2024 organized by Prince Education Hub, Sikar. On the second day, the examination of students of class 6, 9, 10 and 12 was conducted.
Exam, result and award ceremony were organized in the same day. 950 talents who achieved excellent rank in Prince Olympiad were honored with wall clock, umbrella, citation and pen as award kit. Top 20 students of each class were felicitated with a tour of NASA America, cash prizes of Rs. 51000, 31000, 21000, 11000, 5100, 3100, 2100 and 1100 as per their class and rank.
Along with this, students were also given scholarships ranging from 20% to 100% in tuition fees on admission to various wings of Prince EduHub as per their rank in Prince Olympiad.
Prince EduHub Chairman Dr. Piyush Sunda, Chief Managing Director Rajesh Dhillon, Managing Director Brigadier BB Janu, MR Agarwal, Omkar Mund, Raghavendra Singh Rajawat, JP Sharma, Shipi Sunda, Nirupam Sunda, Virendra Bhinda etc. felicitated students and parents at the function.
Dr. Piyush Sunda
(Chairman)
प्रिंस ओलंपियाड-2024 में 950 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान।
राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, यूपी सहित अनेक राज्यों के विद्यार्थी हुए शामिल...
सीकर स्थित प्रिंस एजुकेशन हब द्वारा आयोजित प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा प्रिंस ओलंपियाड-2024 के फेज-2 के अवार्ड सेरेमनी डे-2 में राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के कई हजारों विद्यार्थी व अभिभावक शामिल हुए। दूसरे दिन कक्षा 6, 9, 10 एवं 12 के विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजित की गई।
एक ही दिन में परीक्षा, रिजल्ट एवं अवार्ड सेरेमनी आयोजित किया गया। प्रिंस ओलंपियाड में उत्कृष्ट रैंक हासिल करने वाली 950 प्रतिभाओं को अवार्ड किट के रूप में दीवार घड़ी, अम्ब्रेला, प्रशस्ति पत्र एवं पेन देकर सम्मानित किया गया। प्रत्येक कक्षा के टाॅप-20 विद्यार्थियों को कक्षा एवं रैंक अनुसार नासा अमेरिका का टूर, 51000, 31000, 21000, 11000, 5100, 3100, 2100 एवं 1100 रू. का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही प्रिंस ओलंपियाड में प्राप्त रैंक के अनुसार प्रिंस एजुहब की विभिन्न विंग्स में प्रवेश पर विद्यार्थियों को शिक्षण शुल्क में 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति भी प्रदान की गयी।
समारोह में प्रिंस एजुहब चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर बीबी जानू, एमआर अग्रवाल, ओंकार मूण्ड, राघवेंद्र सिंह राजावत, जेपी शर्मा, शिप्पी सुण्डा, निरुपम सुण्डा, वीरेन्द्र भिंडा आदि ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को सम्मानित किया।
डा. पीयूष सुण्डा
(चेयरमैन)