Annual Award Ceremony "PRINCE MAHOTSAV-2024"
518 talents of Prince Academy honored in Prince Mahotsav...
The annual award ceremony and cultural festival Prince Mahotsav of CBSE English medium school Prince Academy Senior Wing Class 9 to 12, located at Jaipur-Bikaner bypass, Sikar, was organized in a grand manner. In the program, 518 talents who achieved excellent ranks in CBSE class 10th and 12th board exams, CUET, CLAT, STSE etc. were honored along with their parents.
In the program, Sarita Prajapat, who got first rank in STSE, 794 marks out of 800 in CUET and All India 6th rank with 99.00 percent in 12th CBSE, was given a cash prize of Rs. 172000.
Priyanka, who got first rank in STSE, 794 marks out of 800 in CUET and All India 8th rank with 98.60 percent in board exams, was given a cash prize of Rs. 162000.
Abhay Sharma, who secured All India third rank by securing 99.60 percent marks in the board examination, was given a cash prize of Rs. 1 lakh.
Similarly, Palak Bhinchar, who secured All India overall 57th rank and third rank in OBC category in CLAT, was given a cash prize of Rs. 1 lakh.
In the program, Apoorva Kadwa, Niyati Nehra, Pragya Kumawat and Divyanshu Singh Rawat were awarded cash prizes of Rs. 51,000 each. Also, Divyanshu Pareek and Kanchi Bansal were given cash prizes of Rs. 31,000 each, and Aman Bidhuri, Raghunandan Patodiya and Suman Santosh Bishnoi were given cash prizes of Rs. 21,000 each. Many other talents were awarded cash prizes of Rs. 11,000 and Rs. 5100. 518 students who performed exceptionally well were awarded laptop bags, diaries, wall clocks, umbrellas, mementos.
District Collector Mukul Sharma, Senior Promoter Dr. Shrikant, former student of Prince School and currently Indian Foreign Service, IFS Vikas Kumar Meena attended the program as guests. Dr. Shrikant motivated the students and said that the journey after career building is a mirror of your service spirit. He guided the students through various examples. District Collector Mukul Sharma said that the growing identity of Sikar as an education city and the efforts being made day and night by the students and teachers here are taking Sikar to great heights. IFS Vikas Kumar Meena, while sharing the memories of his student life at Prince School, said that today's hard work is the basis of a golden future.
In the program, more than 500 students of Prince Academy mesmerized the audience by giving 26 cultural presentations based on the culture of different states.
In the program, the institute's director Jogendra Sunda, chairman Dr. Piyush Sunda, chief managing director Rajesh Dhillon, managing director Brigadier BB Janu, Brigadier Jai Singh, Brigadier Rajkumar Baloda, managing director Ramakant Swami and principal Poonam Chauhan welcomed the guests.
Dr. Piyush Sunda
(Chairman)
प्रिंस महोत्सव में प्रिंस एकेडमी की 518 प्रतिभाएं सम्मानित...
जयपुर-बीकानेर बाईपास, सीकर स्थित सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी सीनियर विंग कक्षा 9 से 12 का एनुअल अवार्ड सेरेमनी एवं कल्चरल फेस्टिवल प्रिंस महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सीबीएसई कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा, सीयूईटी, क्लैट, एसटीएसई आदि में उत्कृष्ट रैंक हासिल करने वाली 518 प्रतिभाओं को अभिभावकों सहित सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में एसटीएसई में प्रथम रैंक, सीयूईटी में 800 में से 794 अंक एवं 12वीं सीबीएसई में 99.00 प्रतिशत के साथ ऑल इंडिया 6ठी रैंक हासिल करने वाली सरिता प्रजापत को 172000 रू. नकद पुरस्कार दिया गया।
एसटीएसई में प्रथम रैंक, सीयूईटी में 800 में से 794 अंक एवं बोर्ड परीक्षा में 98.60 प्रतिशत के साथ ऑल इंडिया 8वीं रैंक हासिल करने वाली प्रियंका को 162000 रू. नकद पुरस्कार दिया गया।
बोर्ड परीक्षा में 99.60 प्रतिशत अंक हासिल कर ऑल इंडिया तीसरी रैंक हासिल करने वाले अभय शर्मा को एक लाख रू. नकद पुरस्कार दिया गया।
इसी प्रकार क्लैट में ऑल इंडिया ओवरऑल 57वीं व ओबीसी वर्ग में तीसरी रैंक हासिल करने वाली पलक भींचर को एक लाख रू. नकद पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में अपूर्वा कड़वा, नियति नेहरा, प्रज्ञा कुमावत व दिव्यांशु सिंह रावत प्रत्येक को 51-51 हजार नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही दिव्यांशु पारीक व कांची बंसल प्रत्येक को 31-31 हजार, अमन बिधुड़ी, रघुनंदन पाटोदिया व सुमन संतोष बिश्नोई प्रत्येक को 21-21 हजार रू. का नकद पुरस्कार दिया गया। अनेक अन्य प्रतिभाओं को 11 हजार एवं 5100 रू. के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 518 विद्यार्थियों को लैपटाॅप बैग, डायरी, दीवार घड़ी, अम्ब्रेला, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर मुकुल शर्मा, वरिष्ठ प्रचारक डा. श्रीकांत, प्रिंस स्कूल के पूर्व विद्यार्थी एवं वर्तमान में इंडियन फोरेन सर्विस, आईएफएस विकास कुमार मीणा बतौर अतिथि शरीक हुए। डा. श्रीकांत ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि कॅरियर निर्माण के बाद की यात्रा आपकी सेवा भावना का दर्पण होती है। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। जिला कलक्टर मुकुल शर्मा ने कहा कि शिक्षा नगरी के रूप में सीकर की बढ़ती पहचान एवं यहां के विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा दिन-रात किये जा रहे प्रयास सीकर को बुलंदियों की तरफ ले जा रहे हैं। आईएफएस विकास कुमार मीणा ने प्रिंस स्कूल के विद्यार्थी जीवन के संस्मरण बताते हुए कहा कि आज की मेहनत ही सुनहरे भविष्य का आधार है।
कार्यक्रम में प्रिंस एकेडमी के 500 से अधिक विद्यार्थियों ने विभिन्न राज्यों की संस्कृति पर आधारित 26 सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में संस्था निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर बीबी जानू, ब्रिगेडियर जय सिंह, ब्रिगेडियर राजकुमार बलोदा, प्रबंध निदेशक रमाकांत स्वामी एवं प्रिंसिपल पूनम चौहान आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
डा. पीयूष सुण्डा
(चेयरमैन)