PCP MAHOTSAV-2024 : Helicopter Ride & 31 Lacs Rs. Award to NEET-2024 Topper Devesh Joshi
NEET topper brought to the program by helicopter, also given a cash prize of Rs 31 lakh.
More than 1100 talents were honored in PCP Mahotsav.
In the annual award distribution ceremony of Sikar-based IIT JEE and NEET coaching institute PCP, Prince, more than 1100 talents selected in IIT-JEE and NEET were honored with cash prizes worth crores of rupees, laptop bags, wall clocks, diaries, umbrellas and mementos.
The program started with a victory march, in which thousands of students and faculties passed through the stage wearing safa on their heads.
In the program, PCP student Devesh Joshi, who secured All India first rank by scoring 720 out of 720 marks in NEET-2024, was brought to the event venue in Sikar by helicopter from Jaipur along with his family. In this program, Devesh was honored with a cash prize of Rs 31 lakh. Many topper students were also given motorcycles as prizes. In the ceremony, students and parents shared their experiences with PCP and memories of their journey to success.
Prince EduHub Chairman Dr. Piyush Sunda said that as per the earlier announcement, taking the topper students on a helicopter tour is a pleasant and inspiring experience. Due to Devesh topping NEET all India and having the highest overall selection rate, the name of the education city Sikar has come on the national stage. The enthusiasm of the students was worth seeing due to the helicopter tour. Many students have also been inspired and have resolved to become toppers in the future.
IAS Gaurav Budania, Kuku FM founder and Prince's former student Lalchand Bissu, cardiologist Jai Purohit, corporate entrepreneur Somu Prajapati attended the ceremony as guests. IAS Gaurav Budania said that hard work done in student life makes the future beautiful. Founder of Kuku FM and former student of Prince, Lalchand Bissu said that the more difficulties you face in life, the more progress you will make.
PCP students also gave many colourful cultural presentations in the program. Prince Eduhub Director Jogendra Sunda, Chairman Dr. Piyush Sunda, Chief Managing Director Rajesh Dhillon, Managing Director Onkar Mund, Academic Head Dr. Rakesh Ruhela, D.R. Saran, Puneet Sharma, Neeraj Agarwal, Vinod Sharma welcomed the guests at the award ceremony.
Dr. Piyush Sunda
(Chairman)
नीट टाॅपर को हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम में लाये, 31 लाख रू. का नकद पुरस्कार भी दिया।
पीसीपी महोत्सव में 1100 से अधिक प्रतिभाओं का हुआ सम्मान।
सीकर स्थित आईआईटी जेईई एवं नीट कोचिंग संस्थान पीसीपी, प्रिंस के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह पीसीपी महोत्सव में आईआईटी-जेईई एवं नीट में चयनित 1100 से अधिक प्रतिभाओं को करोड़ों रू के नकद पुरस्कार, लैपटाॅप बैग, दीवार घड़ी, डायरी, अम्ब्रेला व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत विक्ट्री मार्च के साथ हुई, जिसमें हजारों विद्यार्थी एवं फैकल्टीज सिर पर साफा बांधे हुए मंच से होकर गुजरें।
कार्यक्रम में नीट-2024 में 720 में से 720 अंक हासिल कर ऑल इंडिया प्रथम रैंक हासिल करने वाले पीसीपी के विद्यार्थी देवेश जोशी को परिवार सहित जयपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा सीकर में कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। इस कार्यक्रम में देवेश को 31 लाख रू. का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अनेक टाॅपर विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप मोटरसाइकिलें भी दी गई। समारोह में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने पीसीपी के साथ अपने अनुभव व सफलता की यात्रा के संस्मरण साझा किये।
प्रिंस एजुहब चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा ने कहा कि पूर्व में की गई घोषणा के अनुसार टाॅपर विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर से भ्रमण करवाना सुखद एवं प्रेरक अनुभव है। देवेश द्वारा नीट में ऑल इंडिया टॉप करने एवं सर्वाधिक ओवरऑल सलेक्शन रेट के कारण शिक्षा नगरी सीकर का नाम राष्ट्रीय पटल पर आ गया है। हेलीकॉप्टर भ्रमण से विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। अनेक विद्यार्थियों ने भी प्रेरित होकर भविष्य में टॉपर्स बनने का संकल्प लिया है।
समारोह में आईएएस गौरव बुडानिया, कुकू एफएम के फाउंडर एवं प्रिंस के पूर्व विद्यार्थी लालचंद बिस्सू, कार्डियोलॉजिस्ट जय पुरोहित, काॅर्पोरेट आंत्रप्रेन्योर सोमू प्रजापति बतौर अतिथि शरीक हुए। आईएएस गौरव बुडानिया ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में की गई मेहनत भविष्य को खूबसूरत बनाती है। कुकू एफएम के फाउंडर एवं प्रिंस के पूर्व विद्यार्थी लालचंद बिस्सू ने कहा कि जीवन में जितनी ज्यादा कठिनाईयों से मुकाबला होगा, प्रोग्रेस उतनी ही ज्यादा होगी।
कार्यक्रम में पीसीपी के विद्यार्थियों ने अनेक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। पुरस्कार समारोह में प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक औंकार मूंड, एकेडमिक हैड डा. राकेश रुहेला, डी.आर. सारण, पुनीत शर्मा, नीरज अग्रवाल, विनोद शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।
डा. पीयूष सुण्डा
(चेयरमैन)