• Your Search Will end Here!

Top coaching institute in Sikar for NEET

Inauguration of PCP Jaipur Center
PCP, Prince now in Jaipur too

The famous IIT JEE and NEET coaching institute PCP, Prince Eduhub has now started in Jaipur too. On 24 January, the new campus of PCP was inaugurated on Gopalpura Bypass Road in Jaipur city. Devesh Joshi, a student of PCP Sikar, a resident of Jaipur, who was the All India topper by scoring 720 out of 720 marks in NEET-2024, inaugurated the center by cutting the ribbon along with the guests. This new campus will have facilities like centrally air-conditioned classrooms, doubt counters, video library, self study rooms, one to one mentorship and expert counseling etc.

Prince Eduhub Chairman Dr. Piyush Sunda said that now the local students of Jaipur and border districts will also be able to get the benefit of PCP Sikar's high level system, top faculties, disciplined atmosphere, individual monitoring and regular test series etc. in Jaipur city itself.

Chief Managing Director Rajesh Dhillon said that PCP is committed to giving top ranks from Jaipur Center in both JEE and NEET. Jaipur Center Managing Director Raghavendra Singh Rajawat said that All India Offline and Online Test Series will start from January 26, 2025. Also, special batches of IIT JEE and NEET will start for class 11th, 12th and 12th passed students from every Monday in the months of February and March. Pre-Foundation batches will also start for class 8th, 9th and 10th students.

Thousands of dignitaries, parents, students and educational institution operators from Jaipur city and nearby districts participated in the program. It is worth noting that in the past years, PCP has been giving high selection rate with top ranks in both IIT-JEE and NEET.

Dr. Piyush Sunda
(Chairman)

पीसीपी, प्रिंस अब जयपुर में भी

प्रसिद्ध आईआईटी जेईई एवं नीट कोचिंग संस्था पीसीपी, प्रिंस एजुहब की अब जयपुर में भी शुरुआत हो गयी है। 24 जनवरी को जयपुर शहर में गोपालपुरा बाईपास रोड पर पीसीपी के नवीन कैंपस का उद्घाटन किया गया है। नीट-2024 में 720 में से 720 अंक हासिल कर ऑल इंडिया टाॅपर रहे जयपुर निवासी पीसीपी सीकर के विद्यार्थी देवेश जोशी ने अतिथियों के साथ फीता काटकर सेंटर का शुभारम्भ किया। इस नये कैंपस में सेंट्रली एयरकंडीशंड क्लासरूम्स, डाउट काउंटर्स, वीडियो लाइब्रेरी, सेल्फ स्टडी रूम्स, वन टू वन मेंटरशिप एवं एक्सपर्ट काउंसलिंग आदि सुविधाएं मिलेगी।

प्रिंस एजुहब चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा ने कहा कि अब जयपुर एवं सीमावर्ती जिलों के स्थानीय विद्यार्थियों को भी जयपुर शहर में ही पीसीपी सीकर के उच्च स्तरीय सिस्टम, टाॅप फैकल्टीज, डिसिप्लिन्ड एटमॉस्फियर, इंडिविजुअल माॅनिटरिंग एवं रेगुलर टेस्ट सीरीज आदि का लाभ मिल सकेगा।

मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन ने कहा कि पीसीपी जेईई एवं नीट दोनों में ही जयपुर सेंटर से टाॅप रैंक्स देने हेतु प्रतिबद्ध है। जयपुर सेंटर प्रबंध निदेशक राघवेंद्र सिंह राजावत ने कहा कि 26 जनवरी, 2025 से ऑल इंडिया ऑफलाइन एवं ऑनलाइन टेस्ट सीरीज प्रारंभ होगी। साथ ही फरवरी एवं मार्च माह में प्रत्येक सोमवार से कक्षा 11वीं, 12वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों हेतु आईआईटी जेईई एवं नीट के स्पेशल बैचेज प्रारंभ होंगे। कक्षा 8वीं, 9वीं एवं 10वीं के विद्यार्थियों के लिए प्री-फाउंडेशन बैचेज भी प्रारंभ होंगे।

कार्यक्रम में जयपुर शहर एवं आस-पास के जिलों के हजारों गणमान्यजन, अभिभावक, विद्यार्थी एवं शिक्षण संस्थान संचालक शरीक हुए। गौरतलब है कि विगत वर्षों में पीसीपी आईआईटी-जेईई एवं नीट दोनों में टॉप रैंक्स के साथ हाई सलेक्शन रेट दे रही है।

डा. पीयूष सुण्डा
(चेयरमैन)