• Your Search Will end Here!

Top coaching institute in Sikar for NEET

JEE (Main) 2025 Exam. Topper Students
427 talents of PCP, Prince selected in JEE-Main were honored

An award ceremony was organized for 427 talents selected in JEE-Main 2025 result at Sikar-based IIT JEE and NEET coaching institute PCP, Prince. In the program, the talents who scored excellent marks were honored by wearing a turban, giving a wall clock and a memento.

In JEE Main, Trivandrum Singh of PCP scored 99.945 percentile, Armaan Mehar scored 99.941 percentile in class 12th, Neeraj Kumawat scored 99.90 percentile in class 12th, Dhruvi Chaudhary scored 99.89 percentile in class 12th, Jai Rankawat scored 99.88 percentile, Saksham Garg scored 99.86 percentile, Mahendra Kala scored 99.85 percentile, Manish Bajiya scored 99.84 percentile, Udit Maan scored 99.84 percentile, Rahul Kumawat scored 99.83 percentile in class 12th.

In the JEE Main January exam result, 10 students of PCP have scored more than 99.80 percentile, 56 students have scored more than 99 percentile, 129 students have scored more than 98 percentile and 427 students have scored more than 96 percentile. Based on the number of students appearing, this result of PCP, Prince is one of the best results in the country.

Chairman Dr. Piyush Sunda said that PCP is making Sikar proud on the national stage by giving impressive results in both NEET and JEE.

Prince Eduhub Director Jogendra Sunda, Chief Managing Director Rajesh Dhillon, JEE Head Neeraj Agarwal, Academic Head Rakesh Ruhela, D.R. Saran, Puneet Sharma, Omkar Mund, Vinod Sharma along with all the staff members and thousands of students were present in the program.

Dr. Piyush Sunda
(Chairman)

जेईई-मेन में चयनित पीसीपी, प्रिंस की 427 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

सीकर स्थित आईआईटी जेईई एवं नीट कोचिंग संस्थान पीसीपी, प्रिंस में जेईई-मेन 2025 रिजल्ट में चयनित 427 प्रतिभाओं हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट अंक प्राप्त प्रतिभाओं को साफा पहनाकर, दीवार घड़ी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

जेईई मेन में पीसीपी के त्रिवेंद्रम सिंह ने 99.945 परसेंटाइल, अरमान महर ने कक्षा 12वीं के साथ 99.941 परसेंटाइल, नीरज कुमावत ने कक्षा 12वीं के साथ 99.90 परसेंटाइल, ध्रुवी चौधरी ने 12वीं के साथ 99.89 परसेंटाइल, जय रांकावत ने 99.88 परसेंटाइल, सक्षम गर्ग ने 99.86 परसेंटाइल, महेंद्र काला ने 99.85 परसेंटाइल, मनीष बाजिया ने 99.84 परसेंटाइल, उदित मान ने 99.84 परसेंटाइल, राहुल कुमावत ने 12वीं के साथ 99.83 परसेंटाइल अंक हासिल किये हैं।

जेईई मेन जनवरी परीक्षा परिणाम में पीसीपी के 10 विद्यार्थियों ने 99.80 परसेंटाइल से अधिक अंक, 56 विद्यार्थियों ने 99 परसेंटाइल से अधिक अंक, 129 विद्यार्थियों ने 98 परसेंटाइल से अधिक अंक एवं 427 विद्यार्थियों ने 96 परसेंटाइल से अधिक अंक हासिल किये हैं। प्रविष्ट विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर पीसीपी, प्रिंस का यह रिजल्ट देश के सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट्स में से एक है।

चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा ने कहा कि पीसीपी नीट एवं जेईई दोनों में ही प्रभावी रिजल्ट्स देकर सीकर को राष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित कर रही है।

कार्यक्रम में प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, जेईई हेड नीरज अग्रवाल, एकेडमिक हेड राकेश रुहेला, डी. आर. सारण, पुनीत शर्मा, ओंकार मूंड, विनोद शर्मा सहित समस्त स्टाफ मेंबर्स एवं हजारों विद्यार्थी उपस्थित रहे।

डा. पीयूष सुण्डा
(चेयरमैन)